डॉक्टर पिता ने बेटी के द्वारा पिछले कई वर्षों से किए जा रहे समाज के प्रति कार्य को सराहा
बर्रा स्थित सोनकली हॉस्पिटल के द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को होली सामग्री वितरित की गई इस मौके पर आयोजक डॉ बी आर शर्मा ने बताया कि बेटी डॉ काजल शर्मा के द्वारा करीब 240 बच्चों को पिचकारी गुलाल मिष्ठान पापड़ चिप्स सहित अन्य सामग्री वितरित की गई इस मौके पर डॉ काजल शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य हर उस परिवार तक पहुंचना है जो मदद की आस लगाए बैठे हैं एवं बेटी होकर उन तमाम परिवारों का हर संभव मदद जिसकी उन्हें आवश्यकता है तथा निर्बल असहाय बुजुर्गों का निशुल्क इलाज करना उनकी भविष्य की योजना है उनके द्वारा निरंतर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप एवं दवाएं वितरित पिछले कई वर्षों से की जा रही है इस दौरान मुख्य रूप से कमलेश सिंह अमित शर्मा अनिल आशीष सिंह प्रमोद शर्मा संजय वर्मा अनिल दुबे मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment