श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पंचकल्याणक महोत्सव स्थापना दिवस की दसवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई सुबह अभिषेक शांति धारा पूजन करते हुए प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 भगवान श्री आदिनाथ जी को स्वर्णिम पालकी में विराजित कर पालकी यात्रा प्रारंभ हुई पालकी क्षेत्र में भ्रमण कर मंदिर स्थित पांडू शिला पर पहुंची जहां पूर्ण विधि-विधान से शील चंद्र जैन सिद्धार्थ जैन राजकुमार ने अभिषेक शांतिधारा कराई पांडू शीला पर शांति धारा का सौभाग्य विरेंद्र पारस जैन को मिला इस दौरान मुख्य रूप से अशोक जैन मनीष जैन संजय जैन जयकुमार जैन पदम जैन नवनीत जैन अनूप कुमार अवनीश महेंद्र कटारिया विवेक जैन प्रद्युम्न जैन संजीव जैन अनूप जैन अनिल जैन अमित जैन अनूप जैन अजय संजय लवली जैन निर्मला जैन ज्योति जैन मैना जैन सहित काफी तादाद में वक्त मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment