शहनाज आरफा के क्षेत्र में आते ही महिलाओं ने किया स्वागत
ग्राम पंचायत आलमपुर के प्रधान पद उम्मीदवार शहनाज़ आरफा एवं मोहम्मद इस्लाम कुरैशी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का ग्रामसभा आलमपुर पीतमपुर में गुलपोशी कर जोरदार स्वागत किया गया उम्मीदवार आरफा ने गाव की जनता को विश्वास दिलाया कि जनता के हर कार्य को ईमानदारी से करेगें तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपनो को साकार करेगें। जिनके घर हो उनके घर पक्के हो शिक्षा पर विशेष बल दिया जायेगा ग्रामसभा आलमपुर पीतमपुर में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी आलमपुर में जूनियर हाई स्कूल जल्द बनवाने का प्रयास करूंगी। महिलाओ ने नारी शक्ति का परिचय देते हुए घर घर फूल माला पहनाकर जोरदार ढंग से स्वागत किया। इस दौरान रामबिहारी पाल बिंदा प्रसाद पाल अजमत खान रिषभ शुक्ला लालू पाल मो़ नौसे अब्दुल्ला इलियास नसीरुददीन मुस्तकीम सहित काफी तादाद में ग्रामवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment