अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा किदवई नगर विधानसभा विधायक महेश त्रिवेदी शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया आयोजक अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश महासचिव प्रशांत भारद्वाज पांडे ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रगान गया इस दौरान प्रदेश महासचिव प्रशांत भारद्वाज ने कहा कि 2 वर्ष पूर्व आज के दिन ही भारत के 40 वीर जवानों ने हंसते हंसते देश पर प्राण निछावर किए ऐसे वीर सपूतों को वह बारंबार नमन करते हैं तथा आज ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो अर्जुन टैंक सेना को सौंपे गए हैं उससे संपूर्ण भारतवासी गौरवान्वित है श्रद्धांजलि सभा में हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने भारत माता की जय वंदे मातरम के जोरदार नारे लगाकर कैंडल मार्च निकाला श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से विधायक महेश त्रिवेदी राम कृष्णा मिश्रा लल्ला गुप्ता आशीष जायसवाल धर्मेंद्र शुक्ला विनोद गौतम विजय गुप्ता धीरू गुप्ता ज्ञानी बाजपेई मोनू सहित काफी तादाद में पदाधिकारी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment