रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर - प्रभु श्री राम मंदिर के निर्माण में एक लाख रुपये की समर्पण राशि देकर बर्रा हरदेव नगर की वृद्धा ने पति की अंतिम इच्छा पूरी की परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के बावजूद इतनी रकम देने के भाव से समर्पण अभियान में शामिल कार्यकर्ता भी भावुक हो गए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सह बौद्धिक शिक्षण विभाग के प्रमुख डॉ दुर्गेश चौहान ने बताया कि श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए समर्पण राशि एकत्र करने के लिए वह साथी मनोज जी व सौरभ शुक्ला जी सहित टोली के साथ मंगलवार को बर्रा हरदेव नगर पहुंचे थे। जहां 75 वर्षीय सूरजमुखी ने उन्हें बुधवार को समर्पण राशि देने के लिए बुलाया था। संघ के कार्यकर्ता जब उनके घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर पर प्लास्टर भी नहीं था और घर की स्थिति बड़ी दयनीय लग रही थी। लेकिन आस्था के भाव देख उनके पास पहुंचे थे जहां उन्होंने एक लाख रुपये का चेक कटवाया। कार्यकर्ताओ ने परिवार के बारे में पूछा तो वृद्धा ने बताया कि पति की अंतिम इच्छा थी कि जब भी राम मंदिर का निर्माण होगा तो वह सहयोग राशि देंगे। पति मंदिर और लोगों के यहां सत्संग कर मंदिर निर्माण के लिए सालों से रुपए जुटा रहे थे। लेकिन वर्ष 2016 में बीमारी से पति का निधन हो गया था। बेटे नरेंद्र ने भी पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने की ठान ली थी। सूरजमुखी ने बताया कि प्रभु श्री राम जी का काम है राम जी ही करवा रहे है। सभी क्षेत्रीय नागरिको से भी समर्पण अभियान में भागेदारी करने का निवेदन किया।
No comments:
Post a Comment