ध्वजारोहण कर तीन दिवसीय समारोह का समापन
कमला टावर स्थित कांच के मंदिर के 150वीं वर्षगांठ महोत्सव के दौरान आज ध्वजारोहण समारोह मनाया गया बिरहाना रोड स्थित श्री गुजराती जैन मंदिर से महिला श्रद्धालु के द्वारा 21 कलश उठाए गए तथा गाजे-बाजे के साथ जुलूस को कांच के मंदिर लाया गया मंदिर पहुंचते ही 17 भेदी पूजा बढ़ाई गई संचालन मनोज कुमार बाबूलाल हरण सिरोही के द्वारा किया गया भक्तों के द्वारा ठीक 12:39 पर मंदिर के शिखर पर ध्वजा भराई गई शाम को आरती के दौरान भक्त भावविभोर हो उठे महिला श्रद्धालुओं के द्वारा भजन एवं नृत्य से प्रभु की आराधना की गई तथा भगवान की बधाई गाते हुए इस तीन दिवसीय समारोह का समापन किया गया इस दौरान विजय चंद्र भंडारी राहुल जैन अनूप जैन संजय भंडारी अशोक भंडारी दलपत जैन भूपत जैन सुरेश ओसवाल सहित काफी तादाद में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment