*रोमांचक मैच में एंकर्स एकादश ने डीजे एकादश को 1 विकेट से दी शिकस्त, अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर हुआ फ़ैसला*
आज आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित क्रिकेट लीग के आठवें मुकाबले में किदवई नगर स्थित रतनलाल शर्मा स्टेडियम में कानपुर एंकर्स 11 बनाम कानपुर डीजे 11 का मैच आयोजित हुआ जिसमें डीजे 11 के कप्तान अभिषेक तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, एंकर्स की सधी और सटीक गेंदबाजी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए डिजेस 11 की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में एंकर्स टीम को 129 रनों के लक्ष्य दिया, एंकर्स टीम के बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के कराण अतिरिक्त रन न देने की बदौलत डीजे 11 की टीम महज़ 18 ओवर ही खेल पाई और 10 विकेट खोकर एंकर्स टीम को 129 रनों का लक्ष्य दिया, वही एंकर्स 11 की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे शिवम शुक्ला ने और अनुराग श्रीवास्तव अन्ना ने टीम को सधी हुई शुरुवात दी जिसके बदौलत 6 ओवर्स में एंकर्स ने तकरीबन 50 रन का आंकड़ा छू लिया और विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया, उसके बाद शिवम शुक्ला का जल्दी आउट होना जैसा डीजे टीम के लिए वरदान जैसा था, उसके बाद अगले प्लेयर के रूप में उतरे गौरव जीत भी जल्दी पवेलियन लौट गए, उसके बाद प्रखर श्रीवास्तव ने कप्तान अनुराग श्रीवास्तव के साथ बेहतरीन साझेदारी कर के टीम को 10 ओवर में 70 रनों तक पहुंचाया ।
अचानक से डीजे टीम की गेंदबाजी पर रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर मे प्रखर अपना विकेट गवा बैठे, और अर्पित श्रीवास्तव ने फिर कप्तान के साथ एक अच्छी साझेदारी निभाई, लेकिन अचानक से एंकर्स के विकेट एक के बाद एक गिरने शुरू हो गए, और मामला अंत मे बेहद रोमांचक हो गया, अंतिम ओवर्स में एंकर्स को 6 गेंदों में 7 रन चाहिए थे जिसे सागर की चतुराई भरी रनिंग से डीजे ने पहले 3 गेंदों में 4 रन दे दिये, आखरी की तीन गेंदों में 3 रन चाहिए थे और अमित शर्मा का रन आउट होना टीम के लिए चिंता बन गया, अंतिम विकेट के लिए आशीष श्रीवास्तव ने 2 गेंदों पर 3 रन बनाकर एक गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया ।
एंकर्स की ओर से अर्पित श्रीवास्तव ने 4 विकेट लिए व 20 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया ....
मैच में आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना, महामंत्री दिनेश सिंह, गौरव निगम, दिवाकर पाठक, प्रकाश शुक्ला, गौरव कटियार, आदि लोगो ने विनर व रनर टीम्स को ट्रॉफ़ी मैडेल्स देकर सम्मानित किया ..
No comments:
Post a Comment