संदेश यात्रा पर विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों ने की फूलों की बौछार
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर गांव गांव पाँव पाँव डगर डगर शिवपाल संदेश यात्रा जिला पार्टी कार्यालय से विश्व बैंक कर्रही रोड खाडेपुर हाइड्रेशन हमीरपुर रोड नौबस्ता मछरियां चौराहा यशोदा नगर सैनिक विहार श्याम नगर मंगला बिहार रामादेवी हरजिंदर नगर चौराहा चकेरी रूमा ब्रह्मा देव मंदिर महाराजपुर सरसौल सिकटिया पूर्वामीर में समापन संदेश यात्रा में पदाधिकारियों का जगह-जगह फूल मालाओं से ग्रामीणों ने स्वागत किया इस दौरान पदाधिकारियों ने जगह-जगह पार्टी का पंपलेट व आवेदन फार्म देकर शिवपाल सिंह यादव की जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में बताया सभी आवेदकों का रजिस्ट्रेशन प्रदेश कार्यालय लखनऊ में होगा जिससे सरकार बनने पर रोजगार या उचित बेरोजगारी भत्ता मिलेगा जिससे लोगों का परिवार चल सके इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति राजपाल यादव राम प्रकाश मिश्रा सलीम अहमद अमर आलम सौरभ पांडे प्रदीप यादव आनंद शुक्ला राम बहादुर पासवान शिव कुमार प्रजापति आकाश प्रजापति राकेश प्रजापति कैलाश यादव मुलायम यादव उदय तिवारी राजकुमार प्रजापति शैलेश प्रजापति महेश अवस्थी विष्णु सविता विवेक सविता सुरेश कुरील प्रमोद यादव रामजी जयसवार अतर सिंह यादव जगदीश यादव सहित काफी तादाद में पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment