रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर - आज दिनांक 26 जनवरी को दीर्घायु मार्केटिंग आयुर्वेदिक कम्पनी द्वारा केशव नगर के केशव मधुबन पार्क में झंडा रोहण और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तरप्रदेश महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर व सेना से सेवानिवृत्त वैद्य अनिल जी के द्वारा झंडारोहण किया गया। राष्ट्रगान व भाषण के बाद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीर्घायु कम्पनी के सीईओ सुशील कुमार,निदेशक जितेन्द्र विश्वकर्मा, केशव मधुवन सेवा समिति के अध्यक्ष जयराम दुबे ,महामंत्री राजेन्द्र अवस्थी , चंद्रभूषण मिश्रा , वीके दीक्षित , वीके बाजपेई , प्रेमलता ,जयंती ,मीरा दीक्षित, मोहिनी , राजेश्वरी दुबे ,संध्या मिश्रा ,शिखा मिश्रा, अर्चना वर्मा , सीमा शुक्ला ,रोशनलाल , आनन्द पुरवार ,भाजपा कार्यकर्ता आशुतोष दीक्षित , जगनायक प्रधान सहित कई लोग मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment