बहनों बुजुर्गों ने दिया भविष्य में और आगे बढ़ने का आशीर्वाद
अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक अजय कपूर ने लोगों को ठंड से बचाने और नई ऊर्जा का संचार करने के लिए किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के एच ब्लॉक इलाके स्थित शनिदेव मंदिर के बाहर कैंप लगाक मेवेदार गर्म दूध का वितरण किया वहीं दूसरी ओर वार्ड 51 बर्रा दो संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर दूध वितरित किया गया तथा लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव के सभी योजनाओं पर अमल करें तथा मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें आम लोगों को दुग्ध वितरण करते हुए माताओं बहनों नौजवानों एवं बुजुर्गों को अपने हाथों से दूध पिलाया तो लोगों ने उन्हें आशीर्वाद स्वरुप सदैव आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया आज के कैंप में लगभग तीन हजार लोगों को दुग्ध वितरित किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से महेश दीक्षित कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष संजीव मिश्रा दिनेश पांडे दीपक त्रिवेदी सीता अग्निहोत्री उमंग शुक्ला राम स्वरूप तिवारी नितिन अग्निहोत्री पप्पू भदौरिया गुलाब सिंह गोपाल शुक्ला गौरव दुबे अतुल ठाकुर मोहम्मद नसीम खान सीबी त्रिपाठी सुरेंद्र विहारी अभिषेक मिश्रा दिलीप शुक्ला वासुदेव शर्मा समरजीत सिंह धीरेंद्र वर्मा शिवबालक दुबे मुन्ना त्रिवेदी नीलम मिश्रा राकेश सिंह अशोक मिश्रा शिवबालक दुबे ज्ञानेंद्र तिवारी ध्यान सिंह प्रदीप शुक्ला सहित काफी तादाद में कांग्रेसी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment