प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर दूसरे चरण के तीसरे दिन पदाधिकारियों ने शिवपाल संदेश यात्रा गाँव -गाँव पाँव -पाँव डगर डगर के माध्यम से पीपरगवा बनपुरवा बुधेरा तिरमा मसपटी भोगीपुर गाँव किसान मजदूरों को बुकलेट व आवेदन पत्र देकर शिवपाल संदेश यात्रा व योजनाओं का आवेदन पत्र देकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर लाभकारी योजनाएं हर व्यक्ति को देने का वादा किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति राजपाल यादव आकाश प्रजापति आनंद शुक्ला राम बहादुर पासवान दुर्गा शंकर मिश्रा शिव कुमार प्रजापति श्रवण कुरील सुरेश कुरील कुलदीप यादव महेश अवस्थी सहित काफी तादाद में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment