गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रतनलाल नगर के द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया प्रकाश पर्व में श्री दरबार साहिब अमृतसर के रागी जत्था भाई संदीप सिंह के द्वारा गुरुवाणी गायन कर संगत को निहाल किया गया पंच के जुझारू कथावाचक प्रो समरजीत सिंह घुंदा ने गुरु महाराज के प्रकाश पर्व को संगत को शब्द विचार द्वारा संगत को निहाल किया और गुरु का अटूट लंगर भी आयोजित किया गया जिसमें संगत ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लंगर छका कार्यक्रम में कानपुर नगर की प्रमुख सिक्ख जत्थेबंदियों ने हिस्सा लिया इस मौके पर मुख्य रूप से गुरुद्वारा रतनलाल नगर कमेटी के प्रधान रविंदर सिंह अरोड़ा जनरल सेक्रेटरी हरचरण सिंह कोहली बाबू सुरेश रोचलानी अंगददीप सिंह रोसी हरजीत सिंह लक्की बाबू योगेश सचदेवा हरजीत सिंह भाटिया प्रीतपाल सिंह सहित काफी तादाद में गुरुद्वारा कमेटी रतनलाल नगर के सदस्य मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment