श्री दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर के तत्वाधान में प्रेस वार्ता का आयोजन आनंदपुरी में किया गया महामंत्री त्रिभुवन चंद्र जैन ने वार्ता में बताया कि कानपुर जैन समाज के लिए अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि जैन समाज के श्रेष्ठ संत गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य भारत गौरव साधना महोदधि आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज ससंघ का 24 जनवरी 2021 को कानपुर की धरा में मंगल प्रवेश होगा आचार्य श्री के साथ परम शिष्य कानपुर गौरव सौम्यमूर्ति मुनि श्री पीयूष सागर जी महाराज का भी आगमन होगा आचार्य संघ के आगमन से संपूर्ण प्रदेश में धर्म की गंगा का प्रवाह होगा इस मौके पर सभापति डॉ अनूप जैन ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से विशेष पूजा अभिषेक शांतिधारा प्रवचन शाम 4 बजे स्वाध्याय वाचन शाम 6 बजे से गुरु भक्ति एवं आरती आयोजित होगी संरक्षक प्रदीप जैन तिजारा ने कहा कि आचार्य श्री का प्रतिदिन मंगल प्रवचन प्रातः 9 बजे से आनंदपुरी मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा तथा स्वागताध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि पुष्पगिरी प्रणेता श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस 31 जनवरी 2021 को आनंदपुरी में भव्यता से मनाया जाएगा इस दौरान मुख्य रूप से संयोजक सौरभ जैन अनूप जैन 205 अजय जैन सिद्धार्थ जैन रोहित जैन अमित जैन बंटी श्रीमती ममता जैन टी सी जैन सहित काफी तादाद में जैन समाज के सदस्य मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment