*रिपोर्ट - शिवम् सविता*
कानपुट। परिधि सेवा संस्थान के तत्वावधान में कानपुर मठ मन्दिर समिति ने ठन्डे मौसम को देखते
सर्दी से बचाव हेतु बाबा घाट स्थित गौशाला में उपस्थित गौमाताओं को गर्म वस्त्र बांटे और स्वयं अपने हाथों से
उन्हे कपड़े पहनाये। संस्था की अध्यक्ष बिन्दु गोयल ने बताया कि अधिक सर्दी पड़ रही है जिसको देखते हुए
हमने तय किया कि गौमाताओं को वस्त्र धारण कर आएंगे ताकि वो भी इस सर्दी के मौसम से बच सके। हमारी
संस्था ने गौशाला में उपस्थित समस्त गायों को चारा खिलाया और कपड़े पहनाये। हमारे द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम कई बार आयोजित किए जा चुके है और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को जगह-जगह आयोजित
करते रहेंगे। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष बिन्दु गोयल, सिन्धुजा मिश्रा,रजनी मेनन,मनोज कुमार
शुक्ल,नीलम अग्रवाल, शालू अवाबाल और परमट मंदिर के मवटी आदि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment