किदवई नगर स्थित पदमनाथ मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन डॉ संजय कृष्ण सलिल जी के मुखारविंद से कथा का श्रवण क्षेत्रीय आम जनमानस ने किया कथा में प्रभु की कृपा 3 तरह से आती है जिसमें प्रथम भगवत नाम मुख से लेने का अवसर मिले वैष्णो इसे नाम महाराज कहते हैं एवं द्वितीय किसी संत के रूप में दर्शन प्राप्त हो या संत का सानिध्य मिले एवं तृतीय अवसर भगवत कथा सुनने को प्राप्त हो इन तीनों प्रकार से प्रभु की कृपा होती है महाराज जी ने कथा श्रवण कर रहे श्रद्धालुओं से बताते हुए कहा कि इस कोरोना काल में हम सब को यह आभास हुआ है कि आभाव में भी व्यक्ति जी सकता है इंसान को केवल बांटने में आनंद है ना कि समेटने में कथा के दौरान मुख्य रूप से सुशील मल्होत्रा रामकिशन अग्रवाल व्यवस्थापक विपुल त्रिवेदी पार्षद प्रमोद जायसवाल सुजीत शर्मा ब्रजेश मिश्रा ओम नारायण गुप्ता संजू यादव हेमा नीतू गुप्ता संगीता कटिहार रेखा गुप्ता श्वेता गुप्ता संजय गुप्ता पंखुरी अग्रवाल सरोज यादव सहित काफी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment