मदर टैरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल किदवई नगर एवं कोयला नगर शाखा के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ वीना साइलस ने ध्वजारोहण किया तथा देश की एकता अखंडता शांति बनाए रखने का संदेश दिया शिक्षक वृंद ने देशभक्ति के गीत गाए एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा देश की आजीवन सेवा करने की प्रतिज्ञा की विद्यालय की छात्रा एवं डॉ रमा श्रीवास्तव ने देश प्रेम से ओतप्रोत भाषण दिया इस विशेष अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती दीक्षा साइलस एवं प्रबंधक यशराज साइलस मीशा साइलस एवं निलेश फरटाडो उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment