एक जनवरी से लागू जीएसटी ई वेबिल व्यवस्था के विरोध में हुई बैठक
यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा बैठक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ट्रांसपोर्ट भवन में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष सतीश गांधी ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2021 से जीएसटी ई वेबिल व्यवस्था में वैधता हेतु 100 किलोमीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 200 किलोमीटर प्रतिदिन की व्यवस्था कर दी गई है सरकार के द्वारा घोषित कानून पूर्णतया परिवहन विरोधी एवं इससे जमीनी स्तर पर हमारे जैसे परिवहन व्यवसायियों का शोषण बढ़ेगा जिसका समस्त परिवहन व्यवसायियों ने उक्त व्यवस्था का एक स्वर में विरोध किया है और साथ ही परिवहन व्यवसाय एकदिवसीय पूर्ण रुप से बंद रखा गया है यदि सरकार उक्त निर्णय को वापस नहीं लेती है तो सभी परिवहन व्यवसाई अनिश्चितकालीन बंदी करने को बाध्य होंगे तथा आज की बैठक में आगे की रणनीति तय करते हुए जीएसटी काउंसलिंग एवं वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजकर इस नियम में तुरंत संशोधन का अनुरोध किया गया है बैठक में मुख्य रूप से श्याम शुक्ला सतीश गांधी श्यामसुंदर गर्ग अजय कपूर विमल शुक्ला वाई पी सिंह आशू गांधी गुलशन छाबड़ा यतीश सिंह विमल शुक्ला राजेंद्र सिंह सेठी नीर कुमार हिमांशु गुप्ता मंगल सिंह गिरीश सिंह अखिलेश शुक्ला राघवेंद्र वर्मा राजीव तिवारी सहित काफी तादाद में ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment