जनसभा के दौरान सरकार को दी चेतावनी जल्द समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन को बोला
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के नेतृत्व में साढ़ चौराहे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार शिवपाल संदेश यात्रा के तहत गांव-गांव पाव पाव डगर डगर के माध्यम से जनसभा आयोजित की गई आयोजन बिठूर विधानसभा अध्यक्ष जगदीश यादव के द्वारा किया गया कार्यक्रम में पहुंचे जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बताया कि आज किसान मजदूर व्यापारी परेशान है बेरोजगारी बराबर बढ़ रही है गांव का किसान आवारा जानवरों से परेशान है फसलें बर्बाद हो रही हैं किसान परिवार बैंकों के कर्ज से लदा है आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है नहरे बंबे सूखे पड़े हैं जिसके कारण किसानों को सिंचाई की एक बड़ी समस्या से गुजरना पड़ रहा है विद्यालय बंद है अभिभावकों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है फीस वसूली का दबाव निरंतर विद्यालयों के द्वारा बनाया जा रहा है शीघ्र सरकार किसानों की समस्याओं का हल नहीं निकालती है तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जनसभा में पदाधिकारियों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति महासचिव अशोक यादव जगदीश यादव राम प्रकाश मिश्रा राम बहादुर पासवान आनंद शुक्ला शिव कुमार प्रजापति गोमती यादव मीडिया प्रभारी आकाश प्रजापति श्रवण कुरील भूमि त्रिवेदी राकेश अवस्थी दुर्गेश यादव प्रेम शुक्ला रामधनी यादव शिवबरन यादव उमाशंकर प्रजापति महावीर प्रजापति सहित काफी तादाद में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment