पूर्व विधायक अजय कपूर ने दस हजार बहनों को स्वावलंबी बनाने की कही बात
बहन फाउंडेशन के द्वारा कैप्टन बहनों का सम्मेलन कोपेस्टेट दादा नगर में आयोजित हुआ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजय कपूर ने संबोधन में बहन फाउंडेशन के क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए आए हुए सभी कैप्टन बहनों का स्वागत किया तथा प्रति कैप्टन द्वारा पचीस बहनों को जोड़ने का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा की बहन फाउंडेशन से जुड़ने वाली बहनों को कभी भी किसी समस्या के लिए ना तो परेशान होना पड़ेगा ना ही उन्हें निराश होना पड़ेगा इस मौके पर अजय कपूर ने अपने संबोधन में बहनों को बताया कि उन्होंने प्रण लिया है कि बहन फाउंडेशन के द्वारा सभी अपनी बहनों को स्वावलंबी एवं सशक्त बनाएंगे ताकि हमारी बहने लेने वाली नहीं बल्कि देने वाली बहनें बने उनका मकसद प्रतिवर्ष कम से कम एक हजार बहनों को काम धंधा देकर स्वावलंबी बनाना है पचास बहनों को ई रिक्शा देकर उनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था करने के अलावा कम से कम पचास बहनों को शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर प्रतिवर्ष लगाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी बहनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा जहां उनकी हर जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा पढ़ी लिखी महिलाओं को नर्सिंग का परीक्षण दिला कर विभिन्न अस्पतालों में नौकरी में लगवाने की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले पाँच वर्षों में कम से कम दस हजार बहनों के भरण पोषण की व्यवस्था करना है इसमें हमारी बहनों को भी आगे आना होगा और उनकी समझ में जो बेहतर तरीका हो वह बताना भी होगा सम्मेलन में सात सौ कैप्टनों ने शिरकत की इस मौके पर मुख्य रुप से मिथिलेश पांडे ममता सिंह कुसुम सचान सीता अग्निहोत्री रेखा श्रीवास्तव मंजू शुक्ला लाली गुप्ता सन्नो कुशवाहा आरती द्विवेदी विभा मिश्रा मधु भंडारी विद्या पाल किरण शर्मा बीना परवीन साधना सिंह सहित काफी तादाद में बहन फाउंडेशन के सदस्या मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment