उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ जोन कमेटी कानपुर के द्वारा मुख्य अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कानपुर क्षेत्र कार्यालय पर अधीक्षण अभियंता मुख्यालय आरके गुप्ता को 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया अध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि संविदा कर्मचारियों को तेलगाना सरकार की भांति नियमित किया जाए तथा 14 जनवरी 2000 के उपरांत नियुक्ति सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए एवं कर्मचारियों को 9 /14 /19 वर्ष के उपरांत पदोन्नति व समयबद्ध वेतन दिया जाए इस मौके पर मंत्री सुधीर कुमार गुप्ता ने बताते हुए कहा कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को अवर अभियंता की भांति 4200 एवं 2600 का ग्रेड पे दिया जाए तथा 14 जनवरी 2000 के बाद समाप्त किए गए पदों को पुनः बहाल किया जाए ज्ञापन सौपते समय अभय सिंह चौहान ने मांग करते हुए कहा कि सभी विधुत प्रेषण सब स्टेशनों पर तकनीशियन के साथ एक सहायक कार्मिक देने की व्यवस्था की जाए इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान सुधीर कुमार गुप्ता विशाल वर्मा अभय सिंह चौहान पंकज तिवारी अमित श्रीवास्तव सत्यनारायण यादव सहित काफी तादाद में कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment