कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस के मौके पर किदवई नगर चौराहे से निकली कांग्रेस संदेश पदयात्रा पद यात्रा की अगुवाई कर रहे कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर एवं जिलाध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने हाथों में कांग्रेसी झंडे लेकर पदाधिकारियों के संग पदयात्रा प्रारंभ की इस मौके पर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अजय ने बताया की भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है पिछले 6 साल से केंद्र और 4 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन किसानों को क्या मिला उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि तीनों काले कृषि कानून तुरंत निरस्त हो तथा सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की गारंटी करें तथा कर्ज माफ बिजली बिल हाफ समेत गांव-गांव गौशाला दो वरना रखवाली भत्ता दो समेत धान खरीद हाथों-हाथ हो प्रति कुंटल दाम 2500 तथा गेहूं 3200 प्रति कुंतल निर्धारित की जाए इस मौके पर मुख्य रूप से महेश दीक्षित अंबुज शुक्ला संजीव मिश्रा दिनेश पांडे दीपक त्रिवेदी रज्जू भट्ट प्रदीप शुक्ला पप्पू भदौरिया गुलाब सिंह सीता अग्निहोत्री नीलम मिश्रा मुन्ना त्रिवेदी ममता सिंह शुभम राठोर उमंग शुक्ला गौरव दुबे रामस्वरूप तिवारी रामकुमार बाजपेई मोहम्मद नसीम ध्यान सिंह राकेश सिंह अभिषेक मिश्रा दिलीप शुक्ला सहित काफी तादाद में कांग्रेसी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment