मदर टैरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल किदवई नगर कानपुर के तत्वाधान में मिशन शक्ति अभियान से संबंधित वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें ज्वलंत विषय नारी एवं बालिका सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गई और मौलिक विचार प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ वीना साइलस एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती दीक्षा साइलस ने बालिकाओं को अपनी सुरक्षा हेतु सावधान किया एवं आत्मविश्वास आत्मसम्मान आत्मनिर्भर बनकर निर्भय होने की प्रेरणा दी मंच संचालिका डॉ रमा श्रीवास्तव ने आत्म शक्ति को जगाने हेतु कविता सुनाई आत्मशक्ति से आदिशक्ति बन पापी का संहार करो शिक्षिकावृन्द श्रीमती गुरदर्शन कौर पूजा अवस्थी श्वेता भदौरिया ज्योति सिंह रजनी मिश्रा आदि ने भी बच्चियों को जागरूक किया तनिष्का बाजपेई आद्रिका यादव गौरव शुक्ला श्रुति यादव भूमि गुप्ता अक्षरा भाटिया अंशिका गुप्ता आदि छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment