कानपुर - पूर्व बसपा पार्षद प्रत्याशी व सविता महासभा ( उ0 प्र0 ) के जिला महासचिव अनिरुद्द सविता ने अपने तमाम सैकड़ो समर्थको के साथ मे समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सतीश निगम व कानपुर नगर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव की अगुवाई मे अनिरुद्द सविता व तमाम समर्थको का समाजवादी पार्टी मे जोरदार स्वागत किया गया व पूर्व विधायक ने सविता समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी मे नई मजबूती प्रदान करने के लिए सभी का स्वागत किया और कहा समाजवादी पार्टी गरीब जनता के साथ हमेशा साथ में रही है और आगे भी रहेगी ,और हमेशा उनके साथ आगे बढ़ चढ़कर कार्य करेगी, और पूर्व विधायक सतीश निगम ने सविता महासभा को हर संभव मदद दिलाने के लिए आगे बढ़ चढ़कर के कार्य करने का भरोसा दिलाया रात हो या दिन हो मैं हमेशा सबके साथ हूं और रहूंगा, कार्यक्रम में मौजूद रहे अंकुर सविता, मुकेश सविता, राकेश शर्मा,अरविंद सविता, ऋषभ सेन, अवनीश सविता,शिवम सविता,अजय सविता,प्रदीप सविता व तमाम समाजवादी समर्थक , साथ रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment