प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के पहले चरण के पांचवें दिन शिवपाल संदेश यात्रा गांव गांव पाव पांव के माध्यम से भौंती बंगाली कॉलोनी पनका बहादुर नगर सचेंडी ग्राम सभा का भ्रमण कर शिवपाल संदेश यात्रा की जानकारियां घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया गया एवं बेरोजगारी फार्म बुकलेट बांटकर लोगों को जानकारियां प्रदान की गई जनसंपर्क में मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति आनंद शुक्ला राम बहादुर पासवान शिवकुमार प्रजापति सुरेश कुरील संध्या त्रिवेदी महेश अवस्थी रजनीश यादव जगदीश यादव सहित काफी तादाद में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment