भारतीय जनता पार्टी जूही मण्डल के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेई की जयंती सेवा सप्ताह सुशासन दिवस के मौके पर मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित की गयी मंडल प्रभारी आभा द्विवेदी मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा उपाध्याय नरेश मैथिया ने संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया इस मौके पर मंडल प्रभारी आभा दुबे के नेतृत्व में गोविंद नगर बाजार में 1000 मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा ने बताया कि सुबह से ही मंदिरों में साफ सफाई एवं बुजुर्गों का सम्मान के साथ चाय बिस्किट का वितरण किया गया इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष नरेश मैथिया ने बताया कि अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था वह भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे वह कवि पत्रकार एवं प्रखर वक्ता थे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में वह एक थे उनके द्वारा लंबे समय तक राष्ट्रधर्म पांचजन्य एवं वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया गया उनके द्वारा पोखरण परमाणु परीक्षण एवं स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना जैसे अनेकों अनेक कार्य किए गए 100 वर्ष से भी अधिक पुराने कावेरी जल विवाद को उनके द्वारा सुलझाया गया अटल जी अपनी कविताओं से ही मौजूदा समय के हालातों को एवं जीवन के संघर्षों को कह देते थे इस मौके पर मुख्य रूप से दीपू पासवान दिव्यांशु बाजपेई हरप्रीत सिंह स्वीटी शारदा दीन बाल्मीकि डब्बू अवस्थी सरिता श्रीवास्तव सहित काफी तादाद में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment