रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर में जाम की सबसे बड़ी समस्या ई रिक्शा और टैम्पो चालक है जहां रिक्शा और टैम्पो चालक चौराहों पर आड़े तिरछे रिक्शे खड़े कर सवारियां भरते है ।जिसकी रोकथाम को लेकर यातायात विभाग द्वारा शहर भर में क्रेन लगाई गई है जो सड़क पर खड़े वाहनों को ले जाते है ।वही शुक्रवार को एक ई रिक्शा चालक की गाडी खींचना भारी पड़ गया और रिक्शा चालक क्रेन के आगे जमीन पर लेट गया।आपको बता दे कि शहर के घण्टाघर चौराहे पर एक रिक्शा सड़क पर खड़े होकर सवारियां उतार रहा था जिसके बाद वहां पर पहुँची क्रेन ने उसे रोक कर अपना काटा लगाते हुए उसे ल जाने लगा जिसके बाद रिक्शा चालक बीच चौराहे पर अपना ड्रामा शुरू कर दिया और क्रेन के आगे लेट गया इस दौरान वहां लोगो की भीड़ लग गई ।वही चालक द्वारा आधा घण्टे तक ड्रामा चलता रहा और बाद में पुलिस ने उसे उठाकर किनारे किया और रिक्शे को पुलिस लाइन पहुचाया।
No comments:
Post a Comment