समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व उपाध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने नौबस्ता एवं जरौली क्षेत्र में किसान चौपाल लगाई इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए अर्पित त्रिवेदी ने बताया कि मौजूदा समय में किसान बिल में खामियां काफी है जमाखोरी पर रोक हटना एवं कांट्रैक्ट फार्मिंग जैसी अन्य ज्वलंत समस्याओं के साथ-साथ बेरोजगारी एवं किसानों के प्रति सरकार का रवैया नाकाफी है प्रदेश में आम जनमानस त्राहि-त्राहि कर रहा है इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाते हुए विश्वास दिलाया कि उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण रूप से सरकार बनाने का कार्य करेगी जिसका असर अभी से देखने को मिल रहा है इस मौके पर मुख्य रुप से अजय श्रीवास्तव संतोष यादव गोलू ठाकुर गोलू ठाकुर नन्द किशोर अमन यादव आशीष बाजपेई नीरज गुप्ता लखन दुबे अंकित धीरज विकास वर्मा धीरेंद्र सिंह महेश कनौजिया संजय वर्मा सहित काफी तादाद में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment