रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर - लाल इमली के एक अधिकारी अनूप यादव का तबादला कर दिया गया। तबादले की चिंता में कल अनूप यादव की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। अधिकारी की मौत के बाद आज मिल के कर्मचारियों ने लाल इमली चौराहे पर अनूप यादव का शव रखकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान सपा के विधायक अमिताभ बाचपई जी भी पहुचे कहा कि एक तो हम लोगों को पिछले 28 महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा हैं और अब तबादले कर काम का बोझ और बढ़ाते जा रहे है कर्मचारियों की मांग है कि लाल इमली के कर्मचारियों के मामले का शीघ्र ही निस्तारण किया जाये। 28 महीने से वेतन न मिलने से हम लोगो का परिवार भुखमरी की कगार में है अगर मांगे नही मानी जाती है तो हम लोगों को मजबूरी ही सड़कों पर आंदोलन करना पड़ेगा प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पहुची पुलिस ने कर्मचारियों को समझा भुझा कर प्रदर्शन को खत्म किया।
No comments:
Post a Comment