जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने लगाया विपक्षी दलों पर आरोप
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा पर पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति ने विपक्षी राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि दिव्यांशी गार्डन करीब 2 वर्षों से चल रहा है कल अचानक कानपुर विकास प्राधिकरण की टीम के द्वारा पुलिस बल को लेकर आते ही कार्यालय सीज करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जबकि उनके द्वारा पूर्व में कई बार इलाहाबाद हाई कोर्ट आदेश संख्या 54464 /2009 की प्रति एवं फ्रीहोल्ड रजिस्ट्री की कॉपी केडीए को सौंपी जा चुकी है इसके बावजूद कई राजनीतिक दलों के दबाव के चलते गलत तरीके से जो कार्य किया जा रहा है जब उनके द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों की छाया प्रति सौंपी गई तब कानपुर विकास प्राधिकरण की टीम को वापस लौटना पड़ा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ऐसे अनर्गल कार्यों की घोर निंदा करती है एवं जिला प्रशासन से मांग करती है कि प्रकरण की जांच करा कर दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए इस मौके पर मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी आकाश प्रजापति शोभित प्रजापति दुर्गा शंकर मिश्रा सौरभ पांडे सहित काफी तादाद में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment