सचेंडी के ग्राम भैरमपुर ढडिया ग्राम में कांग्रेस के दिनेश पांडे की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने उपवास रख सांकेतिक धरना दिया इस दौरान किसानों ने सरकार से मांग की कि अंबानी और अडानी के हाथों किसानों को ना बेचकर इस कृषि काले कानून को वापस ले नहीं तो पंचपुरवा मोहनपुर ढडिया के किसान जल्द ही बैलगाड़ी एवं ट्रैक्टर सहित अन्य साधनों से दिल्ली बार्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में जायेगे। इतनी भीषण सर्दी में किसान दिल्ली की सड़कों पर डटे हैं और इस गूंगी बहरी सरकार को शर्म आनी चाहिए कि आज हमारे देश का अन्नदाता सड़कों पर सो रहा है और यह घमंडी सरकार किसानों की मांगों को मानने को तैयार नहीं है प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश पांडे हीरालाल हरनाम राजपूत जगदीश राम प्रकाश राकेश बबलू लाल राजपूत दयाराम गोरेलाल भगवानदीन रामदास आलोक कुमार छोटेलाल ओमप्रकाश दशरथ मानसिंह रामचंद्र मोती लुगाई गुलाब लुकई डब्बू सूरजबली समेत काफी तादाद में किसान मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment