रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक महीने पहले हुई 25 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया । मामले का खुलासा करते हुए सीओ कल्यानपुर अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि ये गिरोह मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का रहने वाला है । ये लोग देश के अलग अलग जिलों में जाकर बड़ी बड़ी चोरियां करते थे । चोरी करने के लिए यह गैंग शादी समारोह को निशाना बनाते थे। लोगो को शक ना हो इसके लिए पहले ये लोग शादी समारोह में शामिल होते थे फिर उसके बाद सबके साथ घुलमिल जाते थे । इनके गिरोह में छोटे बच्चे से लेकर लडकिया भी शामिल होती है । शादी समारोह में मौका देकर ज्वैलरी ,पैसों से भरा बैग पर निगाह रखकर वहां से उड़ा लिया करते थे । कानपुर में भी इन लोगो ने अब तक 4 चोरियां की है ये सभी चोरी शादी समारोह में ही इन लोगो ने की है । बिठूर थाना क्षेत्र में एक महीने पहले शादी समारोह में इन लोगो ने डायमंड ज्वेलरी सहित लाखो की नगदी चोरी की थी । जिसके लिए एक पुलिस टीम गठित की गई थी । टीम ने सर्विलांस की मदद से इस गिरोह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से डायमंड ज्वैलरी सेट और 1 लाख 85 हज़ार रुपये नगद सहित 25 लाख की पूरी रिकवरी की है । पुलिस के लिए ये एक बड़ी चुनौती थी । सर्विलांस की मदद से अन्य गिरोह के लोगो की तलास में पुलिस जुटी हुई है ।
No comments:
Post a Comment