रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर नगर - दक्षिणांचल विद्युत उपकेंद्र में सविंदा पर लाइनमैन के
पद पर कार्यरत रमेश सूचना पर बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था कि तभी अचानक बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई. जिससे करंट लगने के कारण रमेश पोल से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया. वही मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगो ने रमेश को आनन-फानन में प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया व घटना की सूचना परिजनों व बिजली विभाग के अधिकारियों को दी प्रथमिक इलाज के दौरान डाक्टरो ने गंभीर रूप से घायल युवक को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं पुलिस ने मामले की जांच करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. विद्युत विभाग की लापरवाही व युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ओर सैकड़ो की तादात में ग्रामीणो ने विद्युत उपकेंद्र में मृतक युवक का शव रख जमकर हंगामा काटते हुए मुवावजे की मांग की. वहीं हंगामा बढ़ता देख विद्युत विभाग के अधिकारी मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी होते ही अधिशाषी अभियंता ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को लांच लाख का मुआवजा देने का आश्वाशन दिया।
No comments:
Post a Comment