*फतेहपुर - गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल का जन्मदिवस संगठन की महिलाओं नें धूमधाम से मनाया | ब्लाक बहुआ के सुजानपुर में स्थित ज्वाला माता मंदिर परिसर में संगठन की महिलाओं नें जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ उत्साहपूर्वक मनाने हेतु विधिवत तैयारियां की | महिलाओं के आमंत्रण पर अध्यक्ष हेमलता पटेल उत्सव स्थल पर पहुंची तो महिलाओं के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे | अध्यक्ष हेमलता पटेल नें सर्वप्रथम ज्वाला माता मंदिर में पूजा अर्चना की एवं सभी के लिए मंगलकामनायें की | तत्पश्चात महिलाओं संग केक काटा एवं आपस में एक दूसरे को केक खिलाया | उत्सव स्थल में उपस्थित सभी लोगों को केक व मिठाई वितरित की गई | इस अवसर पर अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की " समस्त स्नेहीजनों नें मेरे जन्मदिवस को यादगार बना दिया, सोशल मीडिया, फोन काल, मैसेज आदि के माध्यम से हज़ारो लोगों नें शुभकामनायें प्रेषित की, मैं उन सभी स्नेहीजनों का सहृदय कोटि कोटि आभार ब्यक्त करती हूँ,सधन्यवाद अर्पित करती हूँ |" इस अवसर पर अंजना, प्रिया, विमला, राजरानी, कमला, समान, प्रीती, शारदा, अर्चना, पुष्पा, विनीता, सोनल, आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment