लॉकडाउन के समय बच्चों ने पार्क को हरा भरा कर की थी मेहनत
बर्रा वार्ड 51 कि कांग्रेस पार्षद नीतू संजीव मिश्रा के द्वारा बर्रा दो आजाद कुटिया स्थित पार्क की बाउंड्री वॉल रिपेयरिंग का शिलान्यास किया गया इस दौरान कांग्रेसी संजीव मिश्रा ने बताया कि शिलान्यास क्षेत्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा किया गया क्षेत्रीय नन्ने मुन्ने बच्चों ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान हुए लॉकडाउन के समय इस पार्क को हरा भरा बनाने में मेहनत कर अति महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया था इस कारण यह पार्क बच्चों को समर्पित किया जा रहा है वही पार्षद नीतू संजीव मिश्रा ने बताया कि नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा किए गए पार्क के शिलान्यास को कराकर उनका मकसद बच्चों के मनोबल को बढ़ाना है तथा इस पार्क के सुंदरीकरण तथा रिपेयरिंग से क्षेत्रीय आम जनमानस को शुद्ध पर्यावरण मिल सकेगा इस दौरान कमला पद द्विवेदी सुरभि सचान मास्टर सुशील यादव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment