आई डब्ल्यू सी कानपुर राइज़ एवं आर टी आर टी महिला पॉलिटेक्निक साकेत नगर के संयुक्त तत्वावधान में हैंड वॉश डे मनाया गया कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया । ऑफलाइन प्रतियोगिता भाग लेने वाली छात्राओं का परिणाम घोषित किया गया तथा उन्हें पुरस्कृत किया गया ।ऑनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम 30 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा तथा पुरस्कार वितरण 14 नवंबर 2020 को किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन आई डब्ल्यू सी कानपुर राइज़ की आईपीपी और महिला पॉलिटेक्निक के लाइब्रेरी साइंस विभाग की एच ओ डी ममता अवस्थी ने किया । प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रवक्ता स्टूडेंट और राइज़ क्लब के मेंबर उपस्थित रहे प्रतियोगिता में प्रथम सुजाता यादव द्वितीय श्वेता तृतीय मानसी शुक्ला आए हुए सभी प्रतिभागियों एवं स्टाफ का अभिवादन डॉक्टर नीता अग्निहोत्री प्रेसिडेंट राइज क्लब के द्वारा किया गया।
Thursday, October 15, 2020
आई डब्ल्यू सी कानपुर राइज़ एवं आर टी आर टी महिला पॉलिटेक्निक के द्वारा हैंड वॉश डे मनाया गया
आई डब्ल्यू सी कानपुर राइज़ एवं आर टी आर टी महिला पॉलिटेक्निक के द्वारा हैंड वॉश डे मनाया गया
Reviewed by ADMIN
on
October 15, 2020
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment