प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के पीछे कानपुर भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मग्न दिखाई दिए
आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के द्वारा उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई के विरोध में बर्रा स्थित सचान चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया गया इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविंद कटियार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अत्यधिक महंगाई चरम सीमा पर है सब्जियां आसमान छू रही हैं आम जनमानस के लिए भोजन की थाली एक सपने की तरह प्रतीत हो रही है पेट्रोल डीजल के जरिए सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत सबसे कम होने पर भी उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लोगों को इतना महंगा डीजल पेट्रोल बेचना बहुत निर्जलता का प्रदर्शन है इस मौके पर मौजूद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव कटियार ने आक्रोशित स्वर में कहा कि आज प्रदेश में जंगलराज कायम है किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है बेरोजगारी चरम सीमा पर है बहन बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर घरों में कैद रहने के लिए मजबूर है जिलाध्यक्ष राजीव कटियार ने कहा कि जल्द ही अगर महंगाई पर अंकुश न लगा तो वह आम जनमानस के साथ सड़कों पर उतर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे प्रदर्शन के उपरांत डॉ हेमंत सचान ने दर्जनों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव कटिहार के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जहां एक ओर आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी वही प्रदर्शन के ठीक पीछे भारतीय जनता पार्टी के कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते मग्न दिखाई दिए इस मौके पर मुख्य रूप से निशा निगम विवेक द्विवेदी बलवंत सचान संजय झा संदीप शुक्ला ओमप्रकाश सिंह राजीव कटियार पुष्प सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment