1 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर कानपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जन्मदिन पर भारत सरकार के उपक्रम अखिल भारतीय खादी ग्राम उद्योग आयोग मुंबई का खादी भवन का ऑनलाइन उद्घाटन विनय सक्सेना अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग आयोग मुंबई ने उक्त वातानुकूलित भवन का उद्घाटन किया उक्त नवनिर्मित खादी ग्रामोद्योग भवन जो विश्व बैंक बर्रा कानपुर में स्थापित है। उसमें 30% की छूट खादी ग्रामोद्योग आयोग व खादी ग्राम उद्योग द्वारा और 10% छूट विशेष संस्था की स्पेशल होगी जो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी 40% की छूट नहीं उपलब्ध है। महात्मा गांधी के जयंती पर जो यह छूट दी जा रही है वह विशेष छूट होगी। खादी भवन के साथ-साथ संस्था द्वारा संचालित रीफार्म एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत मरियानी चौबेपुर कानपुर में कताई बुनाई व वस्त्र परिशोधन इकाई तथा देवनगर कानपुर में खादी रेडिमेड गारमेंट हेतु टेलरिंग यूनिट का वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा चेयरमैन ने उद्घाटन किया कानपुर खादी ग्राम उद्योग का एम एस एम ई पार्क का विकसित किया जाएगा जो इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में जाना जाएगा और यहां पर ट्रेनिंग सेंटर भी प्रारंभ किया जाएगा जिससे लोगों को रोजगार मिल सके खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय सक्सेना द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया गया उसको प्रतीकात्मक रूप से कानपुर भवन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता व महामंत्री केके पांडे ने फीता काटकर खादी भवन का विधिवत उद्घाटन किया। यह इकाई उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ के इकाई तरुण ग्राम विकास समिति द्वारा उक्त भवन का संचालन किया जाएगा कार्यक्रम में सर्वो सार्थ कलेक्शन द्वारा मिट्टी के बर्तनों का भी कलेक्शन व आयुर्वेद की दवाइयों की भी काफी मांग रही सर्वो सार्थ कलेक्शन कि डॉक्टर बिंदु सिंह अर्पिता श्रीवास्तव और रिचा त्रिपाठी शिवा त्रिपाठी रोहित राधा कृष्णा सर्वोत्तम तिवारी ने मिट्टी के बर्तनों का विशाल कलेक्शन को आए हुए ग्राहकों को दिखाकर उनकी विशेषताओं को बताया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सुरेश गुप्ता के के पांडे महामंत्री बिंदु सिंह डीके शुक्ला नीरज पांडे पंकज पांडे उमेश पांडे पूर्व कुमार शुक्ला रामसुख मौर्य शिव सहाय मिश्रा महेश कुमार मिश्रा आदि खादी जगत के काफी लोग मौजूद थे।
Thursday, October 1, 2020
खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
Reviewed by ADMIN
on
October 01, 2020
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment