घाटमपुर सुरक्षित विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार उपेंद्र पासवान के समर्थन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह छाबड़ा एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोहम्मद इस्लाम कुरैशी के नेतृत्व में भाजपा चुनाव कार्यालय घाटमपुर में बैठक हुई अध्यक्षता मोर्चा के जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण एस रहमान ने की बैठक में निर्णय लिया गया कि अल्पसंख्यक गांव में प्रत्येक बूथ पर प्रत्येक अल्पसंख्यक समाज के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दी जा रही प्रधानमंत्री की योजनाओं को बताना है बुंदेलखंड कानपुर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नाजिया सिद्दीकी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास व स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय सबसे अधिक मुस्लिम समाज के दिए गए तथा मदरसों को सुंदर शिक्षा नीति के तहत कंप्यूटर की व्यवस्था की गई तथा हज पर जाने वालों के लिए हज कोटा बढ़ाया गया ख्वाजा गरीब नवाज एजुकेशन के तहत बच्चों को छह हजार रुपये वजीफे के रूप में होनहार बच्चों को दिया गया एवं तीन तलाक मामले में भी महिलाओं को सशक्तिकरण कर उनके हकों को दिलाया गया जो भाजपा सरकारों द्वारा अल्पसंख्यक लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई गई जो आज तक किसी पार्टी ने नहीं कराई भाजपा की नीति सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है ऐसी स्थिति में विपक्षी दलों द्वारा अल्पसंख्यक समाज के प्रति भाजपा पर नफरत फैलाने का झूठा आरोप लगाया जाता रहा है जो अब विपक्ष की चालों को अल्पसंख्यक समाज समझ चुका है और विपक्षी दलों को मुंहतोड़ जवाब भाजपा के प्रत्याशी को वोट देकर एक अलग स्थान बनाना है उपरोक्त बैठक में उपस्थित नोबेल कुमार अनवार फरीदी शमशाद कुरैशी सत्तार कुरैशी मौजूद रहे।
Thursday, October 22, 2020
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने की बैठक
Reviewed by ADMIN
on
October 22, 2020
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment