कानपुर। दक्षिण स्थित बजरंग चौराहा यशोदा नगर में माउन्ट मर्सी सोसाइटी रजि. के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया गया। जिसमें गरीब और निर्धन लोगों को निशुल्क परामर्श और जांचे उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान शहर के मशहूर और स्पेश्लिस्ट डाक्टरो ने अपनी सेवाए दीं।
माउन्ट मर्सी सोसाइटी के उपाध्यक्ष सिराज आलम ने जानकारी दी कि माउन्ट मर्सी हेल्थ चैरिटि से प्रतिदिन गरीब लोगो को मात्र 20 रु में दवा एवं 50% छूट के साथ सभी तरह की जाँच उपलब्ध कराईं जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी स्पेश्लिस्ट डाक्टरो से मात्र 50रु में परामर्श प्राप्त किया जा सकेगा। ऐसा करके उन गरीब लोगो को एक बड़ी राहत देने की कोशिश की गई है जो निर्धनता के कारण झोलाछाप डाक्टरो से इलाज कराने को मजबूर है।
सिराज ने कहा कि माउंट मर्सी सोसाइटी जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रही है और आगे भी रहेगी।
इस मौके पर माउन्ट मर्सी सोसाइटी के अध्यक्ष गयासुद्दीन एवं सभी पदाधिकारी एवं डा. मो. आलम, डा. नफीस, डा. रोहित अग्रवाल, डा. त्रप्ती मिश्रा, डा. शाहिद, डा. ज़फर अकबर, डा. सैफ, अनीस और डा. आफताब आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment