आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन उप्र ने जताई चिंता
PM और CM से माँगी कलाकारो के लिए मदद
कानपुर: कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन की मार हर किसी पर पड़ी है. मजदूर से लेकर व्यापारी तक सभी लोगों का काम इससे प्रभावित हुआ है. हालांकि अब अनलॉक 4 में चीजें धीरे-धीरे ही सही, लेकिन पटरी पर लौट रही है. मग़र अभी भी एक ऐसा वर्ग ऐसा है जिसको अनलॉक- 4 के बाद भी कोई राहत नही मिली है न ही अभी दूर दूर तक आशा की कोई किरण नज़र आ रही है, जिसके चलते इन पर संकट का बादल अभी भी मंडरा रहा है.
एंकर अनुराग श्रीवास्तव अन्ना ने बताया कि लोगों के यहां शादी-पार्टी व अन्य शुभ अवसरों में हँसी ख़ुशी का माहौल बनाने वाले कलाकार जगत की जो कि अभी भी परेशान हैं, इन कलाकारों में महिला पुरुष गायक, संगीत वाधक ( म्यूजिशियन ), मंच संचालन करने वाले एंकर, कॉमेडियन, डान्स ग्रुप, भजन गायक, साउंड सर्विसेस, इवेंट ऑर्गनाइज़ जैसी सेवाएं देने वाले प्रदेश के लाखों लोगों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.मांगलिक कार्यक्रम करने वाले शहर के बड़े आयोजको का कहना है कि आज सबसे बुरे हालतों में अगर कोई इंड्रस्ट्री है तो वो है इवेंट इंड्रस्ट्री, मौजूदा हालात में सभी शुभ अवसरों में कार्य करने वाले इन सभी विधाओं के लोगों को इस वक़्त आपातकाल जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, ये कलाकार वर्ग अब तक किसी भी सरकारी या गैर सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए कहीं पंजीकृत भी नही है, हालांकि इन कलाकारों की संस्था आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश लगातार इनकी आवाज़ शासन प्रशासन से उठा रही है, लेकिन अब तक इन्हें कोई भी रास्ता नज़र नही आया है, जबकि समूचे भारत मे लाखों की संख्या में कलाकार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है, बावजूद इसके इस वर्ग पर कोई भी सरकार का ध्यानाकर्षित नही है, सरकार से निवेदन है कि सरकार जल्द हमे राहत दे, अर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा कलाकारों के लिए कुछ मांग भी रखी गयी है, जिसमे एक कलाकार पुरम जैसी आवासीय योजना को लाने की भी बात इस एसोसिएशन ने रखी है, और जल्द इसे CM तक पहुंचाएंगे, जिससे किराए पर रह रहे लाखो कलाकारों को खुद का घर मिल सके ।
No comments:
Post a Comment