युवा कांग्रेस एवं वार्ड कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में सचान गेस्ट हाउस चौराहा बर्रा में राहुल गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडे की गिरफ्तारी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे वार्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव मिश्रा एवं यूथ कांग्रेस के अभिषेक मिश्रा से पुलिस की तीखी झड़प के बाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी कर ली गई गिरफ्तारी के दौरान संजीव मिश्रा ने जमकर नारे लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने की बात कही संजीव मिश्रा ने मुख्यमंत्री होश में आओ बहु बेटियों की इज्जत बचाओ के नारे लगाते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गैंगरेप की शिकार हुई दलित युवती की रेप के बाद निर्मम हत्या के विरोध में सरदार पटेल प्रतिमा पर धरना देने गए थे किंतु लोकतंत्र की हत्या करते हुए स्थानीय पुलिस से जो कांग्रेसियों की गिरफ्तारी की है वह निंदनीय है अभिषेक मिश्रा ने बलात्कारियों को फांसी देने की मांग करते हुए सीबीआई की जांच कराने की बात कही वहीं कांग्रेसी दिनेश पांडे ने कहा कि जब तक बेटी को न्याय नहीं मिल जाता वह सड़कों पर आंदोलन करते रहेंगे इस मौके पर पप्पू भदौरिया जतिन प्रशांत निगम सिद्धार्थ अमर गुलाब सिंह मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment