जहां एक ओर भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा शहर शहर गांव गांव में शौचालय बनवाने को लेकर अभियान चल रहा है वहीं दूसरी ओर साकेत नगर स्थित कंजरन पुरवा में बना समुदायिक सुलभ शौचालय की छतें जर्जर हालत में होने की वजह से मलिन बस्ती के निवासीयों को शौच क्रिया के लिए रोजाना दो-चार होना पड़ रहा है सामुदायिक शौचालय के गोरेलाल गिहार ने बताया कि शौचालय नगर निगम के द्वारा विगत 20 वर्षों पूर्व बनवाया गया था इन दिनों सामुदायिक शौचालय की छतें एवं दीवारें जर्जर हालत में है जिसके कारण क्षेत्रीय निवासी सुलभ शौचालय में आने से कतराते हैं नगर निगम अधिकारियों से मांग करते हुए गोरेलाल गिहार ने बताया कि अगर जल्द ही सुलभ शौचालय का सुधार ना कराया गया तो कभी भी कोई हादसा हो सकता है सामुदायिक शौचालय में सैकड़ों की तादाद में बस्तियों में रहने वाले निवासी रोजाना शौच क्रिया के लिए आते थे क्षेत्रीय आम जनमानस ने गुहार लगाते हुए स्थानीय प्रशासन तथा नगर निगम से सुलभ शौचालय की छतों को सुधार कराने की मांग की।
Saturday, October 17, 2020
साकेत नगर स्थित कंजरन पुरवा में बना समुदायिक सुलभ शौचालय की छतें जर्जर हालत में
साकेत नगर स्थित कंजरन पुरवा में बना समुदायिक सुलभ शौचालय की छतें जर्जर हालत में
Reviewed by ADMIN
on
October 17, 2020
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment