कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविंद नगर में आयोजित हुई एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 22 सितंबर से प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को खोलने की परमिशन दे दी है लेकिन सभी धर्म स्थलों को प्रशासन के द्वारा धर्म स्थलों के व्यवस्थापकों को दिए गए 22 बिंदुओं के फार्म को अवश्य भरकर संबंधित थाने में जमा करना है साथ ही उचित सामाजिक दूरी एवं कोविड-19 की सभी व्यवस्थाओं को भी पूरा करना होगा साथ ही संक्रमण न फैले ऐसी जागरूकता लोगों को समझानी भी है पादरी जितेंद्र सिंह ने पिछले दिनों धर्म परिवर्तन के मामलों पर प्रदेश सरकार के द्वारा कानपुर जिले की गठित एसआईटी में धर्म परिवर्तन के पिछले 2 सालों में चिन्हित 17 मामलों की जांच दोबारा करने की बात कही जिसके लिए पादरी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल एसआईटी के नोडल अधिकारी को शीघ्र मिलकर अपनी बात रखेगा ताकि पादरियों पर एवं धर्म के नाम पर लगाए गए झूठे आरोपों की सही जांच हो सके तथा उचित न्याय मिले झूठे आरोप लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात पादरी जितेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन से कही इस दौरान संजय ऑलविन हनन्या पानी अनिल गिल्बर्ट पारसनाथ सैमुअल कुमार सैमुअल जस रवि कुमार ए बी सिंह मनोज जोजफ सैमसन मसीह राज स्वामी जगराम सिंह हैरी सिंह ब्रजेश कुमार एवं भीम सिंह समेत काफी चर्चों के पादरी मौजूद रहे।
Thursday, September 24, 2020
कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन की बैठक न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविंद नगर में आयोजित
कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन की बैठक न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविंद नगर में आयोजित
Reviewed by ADMIN
on
September 24, 2020
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment