रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर- आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई के द्वारा प्राईवेट स्कूलों द्वारा लॉकडाउन पीरियड की फीस माफ करने व उसके बाद की फीस में छूट दिये जाने के संबंध में निम्नलिखित मांगो के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
1- जब तक फीस माफी मुद्दे का हल नहीं निकलता है तब तक किसी भी बच्चे की ऑनलाइन क्लासेज न रोकी जाए!
2- पहली तिमाही (अप्रैल से जून) तक संपूर्ण फीस माफ हो I
3- अग्रिम माह जुलाई से जब तक स्कूल ना खुले तब तक की फीस का निर्धारण ऑनलाइन शिक्षा की बुनियाद पर हो!
4- DFRC (जिला शुल्क नियामक समिति) का गठन हो और अभिभावकों की समस्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो I
5- जिन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस रोक दी गई है उनकी क्लासेस तत्काल प्रभाव से शुरू कराई जाएं क्योंकि ऑनलाइन क्लासेस रोके गये बच्चे हीन भावना से ग्रस्त हो रहे हैं I
6- गरीब परिवारों को स्मार्टफोन एवं नेटवर्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाये।
जिसमे मुख्य रूप से लोहिया वाहिनी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद शकील, हाजी ज़ियाउलहक़ उर्फ हाजी ज़िया , मो० ज़ुबैर ,मो० फ़ैज़ , मो० इमरान , चाँद बाबा , मो० चाँद ढोलक , मोनिस , कामरान कलंदरी , मो० इमरान , शुभांकर दिक्षित, वसी अब्बास, तकमील हसन खान, अंकुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment