रिपोर्ट - शिवम् सविता
थाना क्षेत्र के कस्बा इलाके के एक परिवार में आज उस वक़्त कोहराम मच गया,जब संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वही मामले की जानकारी होते परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी ।पुलिस ने युवक के शव को नीचे उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
साढ थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी कुलदीप अवस्थी के एकलौते 25 वर्षीय पुत्र कमल अवस्थी ने बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , वही युवक के शव को लटका देख पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने बताया कि वह बीते दिन कानपुर से अपने घर आये हुए थे। बीती रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सो गए थे। शनिवार सुबह जब मृतक के पिता ने कुलदीप को जगाने के लिए आवाज लगाई। आवाज न आने पर कुलदीप के पिता जब कुलदीप के कमरे में पहुचे तो पिता ने जैसे ही अपने पुत्र का शव पंखे से लटका हुआ देखा वैसे ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।वही घटना के जानकारी होते स्थानीय लोगो की भीड़ लगना शुरू हो गई।परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment