आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के ज़िला अध्यक्ष अरविन्द कटियार ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को अवगत कराया कि आप पार्टी सांसद संजय सिंह योगी राज मे कोरोना काल मे किये गये घोटालों की पोल खोल दी है, इससे बौखलाए योगी जी ने संजय सिंह पर देश द्रोह का मुकदमा दायर कर दिया है कल सांसद महोदय लखनऊ मे गिरफ्तारी देंगे
हम मीडिया के माध्यम से योगी सरकार से यह पूछना चाहते है कि हर दिन किसी न किसी ब्राह्मण की हत्या हो रही है यही तो बोला था क्या सत्य पूछना जुर्म है संजय सिंह ने कोरोना काल मे मेडिकल इकूप्मेंट खरीद की कमीशन खोरी का घोटाला उजगार किया । योगी सरकार द्वारा खरीदे गये कुछ सामान जैसे 800 का ओक्सी मीटर 5000 मे खरीदा गया 1600 का थर्मामीटर 13000 हजार रुपये में खरीदा । अगर इस सरकार का रूख एक जाति की तरफ हैं तो ये ना भूलें हर जाति की वोट से जीते हो । रही बात मुकदमे की तो अगर सत्य बोलना गुनाह है तो आप पार्टी का हर कार्य कर्ता इस गुनाह को बार बार करेगा अब जनता को भी समझना पडेगा क्या किसानो को गन्ने का मूल्य मिला अब तीन बिल लाकर किसानो की कमर तोड दी किसान की मक्का 600 रुपये कुन्तल शहर मे मक्का का आटा 4000 कुन्तल अगर किसान अभी भी नही संभला तो फिर किसी लायक नही रहेगा इस अवसर पर .बलवन्त सचान, भारत राजयोगी,संजय झा, मदन _लाल भाटिया,ओम प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment