कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक शासन के नियमों अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविंद नगर में हुई बैठक उपाध्यक्ष संजय अल्विन की अध्यक्षता में प्रार्थना के साथ सभा की शुरुआत की गई मसीह समाज के विशेष प्रमुख लोगों के आकस्मिक निधन पर विशेष रुप से यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के महासचिव पादरी अजीत एनसन एवं मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन मिस्टर बलराज आनंद साइलस के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके शोकित परिवारजनों एवं संबंधियों के लिए प्रार्थना की गई एसोसिएशन के महासचिव पादरी जीतेंद्र सिंह ने बैठक में आए सभी पादरियों का अभिवादन करते हुए कहा कि पादरी अजीत एनसन एवं मिस्टर बलराज आनंद साइलस का आकस्मिक निधन मसीह समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है इसे कोई नहीं पूरा कर सकता पादरी जितेंद्र सिंह ने सभी पादरियों को बताया कि 21 सितंबर से प्रशासन के द्वारा सभी चर्चो को खोलने के लिए प्रशासन ने 22 बिंदुओं के दिशा निर्देशों का प्रारूप बना कर दिया है इन्हें सभी चर्च पूरा करने का प्रयत्न करेंगे ताकि सभी चर्च खोले जा सके सभा के अंत में सभी ने मिलकर पूरे देश एवं विश्व के लिए इस महामारी से उभरने के लिए एवं अन्य संकटों से बचाने के लिए प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना की बैठक में हनन्या पानी अनिल गिल्बर्ट पारसनाथ सैमुअल कुमार सैमुअल जस रवि कुमार ए बी सिंह मनोज जोजफ सैमसन मसीह राज स्वामी जगराम सिंह हैरी सिंह ब्रजेश कुमार एवं भीम सिंह समेत काफी चर्चों के पादरी मौजूद रहे।
Monday, September 7, 2020
कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की विशेष बैठक गोविंद नगर में संपन्न
कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की विशेष बैठक गोविंद नगर में संपन्न
Reviewed by ADMIN
on
September 07, 2020
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment