आई डब्ल्यू सी कानपुर राइज़ ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया । संगोष्ठी का शुभारंभ आईपीपी ममता अवस्थी के द्वारा दीप प्रज्वलन किया तथा सरस्वती वंदना पूनम दीक्षित ने की इनरव्हील की प्रार्थना क्लब की मेंबर अनामिका जायसवाल नें की। कार्यक्रम के शुभारम्भ में डिस्ट्रिक ३११ की पी डी सी शोभा अग्निहोत्री ने हिन्दी दिवस पर आशीर्वचन दिया।मुख्य वक्ता डा० रमेश चन्द्र मिश्रा ने हिन्दी की कविता के माध्यम से अपने वक्तव्य में यह बताया कि हिन्दी की भाषा सरल पठनीय है।मुम्बई की शिवांगी ने हिन्दी के पक्ष मे विचार प्रस्तुत करते हुए उसे पूरी महत्ता दी।कार्यक्रम का संचालन सीता त्रिपाठी एवं सरोज पांडे ने किया, कार्यक्रम में डॉ आरती अर्चना द्विवेदी साधना मिश्रा सरवर जहां डाॅ सीमा द्विवेदी अर्चना मिश्रा आदि प्रवक्ता तथा विभिन्न कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल थे आई डब्लू सी कानपुर राइज़ की प्रेसिडेंट डॉक्टर नीता अग्निहोत्री ने स्वागत करते हुए कहा कि वो दिन बहुत जल्द आए जब हम स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जिस तरह से गर्व हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं वैसे ही हिंदी दिवस पर गर्व और हर्षोल्लास से मनाएं ।उम्मीद है नई पीढ़ी इस स्वप्न को साकार करेगी समता खन्ना की भेजी गई कविता को भी लोगों ने पसंद किया। ख्याति श्रेयांशी, स्नेहिल, राजेश ने अपने विचार व्यक्त किये। डॉ सीतात्रिपाठी ने कहा हिंदी से हम है हिंदी से हमारा अस्तित्व है सरोज पांडे नें संचालन करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम सभी अपनी राष्ट्रभाषा के मान सम्मान के लिए, पहचान के लिए आगे आए और अपने व्यवहार से सिर्फ प्रदर्शित करें। धन्यवाद क्लब की कोषाध्यक्ष रूबी बिंद्रा ने दिया। कार्यक्रम में सचिव डा शालिनी विश्वकर्मा शशि बाला शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Tuesday, September 15, 2020
आई डब्ल्यू सी कानपुर राइज़ ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का किया आयोजन
आई डब्ल्यू सी कानपुर राइज़ ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का किया आयोजन
Reviewed by ADMIN
on
September 15, 2020
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment