रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर- नौबस्ता थाना क्षेत्र में आज सुबह परीक्षा देने जा रही छात्रा पर उसी के मोहल्ले में रहने वाले लड़के ने हमला कर दिया। हमले के बाद छात्रा की नाक के चोट आ गई । छात्रा की नाक से खून बहने लगा। छात्रा का कहना है कि वो पेपर देने जा रही थी जब उस पर हमला हुआ तो छात्रा ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी । जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मियों ने छात्रा का नजदीकी अस्पताल में प्रारंभिक इलाज करवाया और उसे कॉलेज भी छोड़ा. लड़की ने ये भी बताया कि, जहां उस पर हमला हुआ वहां कुछ लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने लड़के को कुछ नहीं कहा , और न ही छात्रा की किसी ने मदद की। छात्रा ने बताया कि लड़का पहले भी उसे परेशान कर चुका है. उसने पुलिस को बताया कि 7 बजे से उसका पेपर है. इसी के बाद डायल 112 ने उसका इलाज और पट्टी करके उसे कॉलेज छोड़ा.जानकारी के मुताबिक लड़की सुबह अपने घर से पेपर देने निकली. रास्ते में उसी के मोहल्ले के एक लड़के ने उसपर हमला कर दिया. लड़के ने उसके जबड़े पर मारा जिससे उसकी नाक फूट गई जिससे नाक से खून बहने लगा. लड़का छात्रा को धमकी देकर वहां से भाग गया. छात्रा ने बताया कि लड़के ने उसपर तेजाब फेंककर चेहरा खराब करने की धमकी भी दी है।
No comments:
Post a Comment