रिपोर्ट - शिवम् सविता
कानपुर में आज फिर एक बार मानवता को चोट पहुँची फिर एक अस्पताल में मासूम की गई जान आज फिर, अस्पताल की लापरवाही से एक मासूम की जान चली गई है पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे इस अस्पताल में कोई मानक भी नही है ,100 गज की जमीन में चल रहे अस्पताल में जाने से दम घुटने लगता है ऐसे कैसे यहाँ मरीजो का डॉक्टर इलाज कर रहे है कल्यानपुर के श्री गणेश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुई बच्ची की मौत,,,परिजन लगातार हंगामा कर रहे है परिजनों का आरोप डॉक्टर की लापरवाही से मेरे बच्चे की मौत हो गई है सवाल इस बात का है की आखिरकार कब अस्पताल संचालकों की लापरवाही से आखिरकार कब तकलोगो की जान जाती रहेगी
परचून की दुकान की तरह चल रहा है इन अस्पतालों में आखिरकार कब होगी कार्यवाही।
No comments:
Post a Comment